breaking newsकोलकात्ताजुर्म
विश्वकप फाइनल के दौरान कोलकाता पुलिस ने हावड़ा से सट्टेबाज को किया गिरफ्तार

कोलकाता खबर: – विश्व कप के फाइनल मुकाबले के दौरान पुलिस ने कोलकाता में
सट्टेबाजी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार
किया गया है। क्रिकेट सट्टेबाजी के आरोप में रविवार को पार्क स्ट्रीट से अमन खेतान (29)
को गिरफ्तार किया है। अमन हावड़ा
के गोलाबाड़ी थाने के वॉटकिंस लेन
का रहने वाला है पुलिस ने आरोपी के पास से एक आईफोन और क्रिकेट सट्टेबाजी से
जुड़े कई स्क्रीनशॉट बरामद किए है उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता
की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
किया गया है। इससे पहले भी पुलिस ने कोलकाता में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर
क्रिकेट सट्टेबाजी में शामिल होने के
आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया था।