google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरस्वास्थ्य

वैद्य मनीष कुमार (आयुर्वेदाचार्य) ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के जाने माने वैद्य मनीष कुमार गहलोत (आयुर्वेदाचार्य) ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, पुष्य नक्षत्र के दिन 250 बच्चो को स्वर्ण प्राशन कराके यह कीर्तिमान हासिल किया है,ये कीर्तिमान इन्होंने अपने क्लिनिक के 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्राप्त किया है। वैद्य मनीष कुमार गहलोत ने अपनी ये खुशी बीकानेर संभाग के आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक वैद्य घनश्याम रामावत जी व Govt.आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रिंसिपल प्रो. वैद्य पंकज मारोलिया जी के साथ साझा की। वैद्य मनीष हर पुष्य नक्षत्र के दिन बच्चो को पिछले 4 साल से नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन कराते है,वो कहते है कि यही भारत का भविष्य है,इनके लिए इतना तो कर ही सकते है,बच्चे स्वस्थ तो पूरा भारत स्वस्थ। वैद्य मनीष को इसके अलावा भी 2 विश्व रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र प्राप्त है जो कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में आयोजित हुवे थे,इसके अलावा भी वैद्य मनीष निरंतर बीकानेर के बहुत से कॉलेज, विद्यालय,ऑफिस आदि में आयुर्वेद पर व्याख्यान लेते रहे है कि कैसे आयुर्वेद को अपनी दिनचर्या में अपनाकर हम स्वस्थ रह सकते है। वो कहते है मेरा पूरा जीवन आयुर्वेद को समर्पित है।

Back to top button