राह चलते युवक से की मारपीट,दी जान से मारने की धमकी

THE BIKANER NEWS. मारपीट कर सोने की अंगूठी छीन ले जाने व कार्रवाई नहीं करने की धमकी देने का मामला नापासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार रामसर निवासी रतीराम पुत्र गोपालराम जाट ने रामरतन उर्फ रार्मा पुत्र गोपालराम खोड व बाबुलाल पुत्र गोपालराम निवासी रामसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 14 जनवरी को आरोपियों ने उसके आगे मोटरसाईकिल लगाकर रास्ता रोका और लात-मुक्कों व लोहे के हथोड़े से मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपी सोने की अंगूठी छीन ली तथा उससे पच्चास हजार रुपए की मांग की। जब उसने रुपए देने से मना किया तो आरोपी पीछे-पीछे घर आ गए और धमकियां देनी शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि उसने मुकदमा दर्ज करवाया तो मारे बगैर नहीं छोड़ेंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।