
THE BIKANER NEWS:- शराब का लालच देकर वोटर्स को अपने पक्ष में करने के प्रयास के आरोप में पुलिस ने तीन जनों को पकड़ा है। आरोपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रभावित करते हुए उन्हें शराब बांट रहे थे। दरअसल, यह कार्रवाई गंगानगर पुलिस ने की है। बुधवार शाम को पुलिस ने वार्ड 18 शिवचौक पुरानी आबादी क्षेत्र में नरेश कुमार, नीरज यादव व विक्रमदास को मतदान करने के लिए शराब दिलवाने का मतदाता को लालच देते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास एक कार भी मिली है। दूसरी ओर बस स्टैण्ड के सामने मिनी मायापुरी क्षेत्र में एक शराब ठेके पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। इस शराब ठेके पर पर्ची दिखाकर शराब लेने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इस पर पुलिस ने इस ठेके पर कार्रवाई की तो काउंटर में रजिस्टर पर पर्चियां भी मिली। इन पर्चियों में अलग-अलग दिनांक पर शराब देने का आग्रह किया गया था। विधानसभा चुनाव के चलते प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए शराब दिए जाने की आशंका के चलते पुलिस ने मौके पर शराब ठेकेदार सुरेन्द्र कुमार गाबा व शराब ठेके के सेल्समैन वरुण मुंजराल के खिलाफ कार्रवाई की है।