व्यापारी को मिली एक लाख रुपये न देने पर मारने की धमकी
Jul 25, 2022, 15:02 IST
THE BIKANER NEWS.बीकानेर जिले के सेरूणा गांव के एक व्यापारी को फोन पर एक लाख रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है फिरौती न देने पर व्यापारी को जान से हाथ धोने की धमकी दी गई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इस पर साइबर सेल और डीएसटी की टीम ने युवक को ट्रेस आउट कर आरोपी युवक राहुल को को नोखा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही में डीएसटी प्रभारी महेंद्र दत्त सेरूणा थाना अधिकारी रामचंद्र और साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दीपक यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।