
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-स्थानीय गोपाल सदन में विश्व कल्याण, सुख शान्ति के लिए चल रहे आठ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भावगत कथा के 07वें दिन व्यास पीठ पर विराजमान कथावाचक पूज्य श्री ओमप्रकाश व्यास ने कंस वध, श्रीकृष्ण-रूक्मणी विवाह प्रसंग एवं अन्य प्रसंगों की विस्तार से कथा सुनाई। आज कथा के मुख्य आकर्षण में श्रीकृष्ण-रूक्मणी विवाह प्रसंग की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई।
श्रीकृष्ण (योगिता रंगा)-रूक्मणी (निशा पुरोहित) की युगल जोड़ी के पांडाल में प्रवेश करते ही सभी कृष्ण भक्तों ने पुष्प वर्षा से उनका भव्य स्वागत किया और सखियों ने अपनी श्रद्धा भक्ति से इस युगल जोड़ी को गुलाब के फूलों से सरोबार कर दिया। विवाहोत्सव प्रसंग में श्री किशन किराडू ‘‘मुकेश’’, गायक लालचंद उपाध्याय एण्ड पार्टी, चेन्नई प्रवासी जमना दास व्यास, गोविंद गोपाल बिस्सा ने विवाह के उपलक्ष्य में गाए जाने गीतों और कृष्ण-भजनों से सभी भक्तों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। मुख्य आयोजनकर्त्ता श्री लक्ष्मीनारायण व्यास-श्रीमती श्यामा देवी व्यास ने विवाहोत्सव पर सभी भक्तों को बधाईयां दी। पांडाल को गुलाब के फूलों, गुब्बारों से विशेष श्रृंगारित किया गया। आज की पूजा श्री नंदकिशोर-श्रीमती पूजा व्यास द्वारा संपन्न की गई। ज्ञात रहे कथा की पूर्णाहुति कल दिनांक 21.12.2023 को होगी।