करमीसर रोड पर हुई लाखों रुपए की चोरी,परिवार गया था रामदेवरा दर्शन करने

THE BIKANER NEWS. बीकानेर शहर के करमीसर रोड पर एक घर से चोर 3 लाख 40 हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। नयाशहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करमीसर रोड निवासी नवीन कुमार शर्मा ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वो अपने परिवार के साथ बीस सितम्बर को रामदेवरा के लिए गया था। उसके घर पर ताला लगा हुआ था। चौबीस सितम्बर को सुबह किसी ने फोन करके बताया कि उसके घर का गेट खुला हुआ है। वो रामदेवरा से तुरंत बीकानेर पहुंचा तो घर के अंदर कमरों व अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी संभाली तो तीन लाख चालीस हजार रुपए गायब थे। इसके अलावा सोने चांदी के आभूषण भी नहीं थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। हालांकि अब तक पुलिस को कोई खास सबूत नहीं मिले हैं।
मुरलीधर व्यास नगर में सर्वाधिक चोरी
जिस करमीसर रोड पर ये चोरी हुई है, उसके पास ही मुरलीधर व्यास नगर है। इन दोनों क्षेत्रों में चोरों का आतंक है। इसके बाद भी नयाशहर पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। एक ही गली में दो-तीन घरों में लाखों रुपए की चोरियां हो चुकी हैं लेकिन पुलिस की ओर से पुख्ता गश्त नहीं है।