breaking newsबीकानेर
कोलायत सरोवर में मिला 18 वर्षीय युवती का शव

कोलायत पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह कपिल सरोवर में शव मिलने की इत्तला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को बाहर निकलवाया। पुलिस के अनुसार कोलायत थाना क्षेत्र के गुड़ा गांव निवासी नरूराम मेघवाल ने बताया कि उसकी बेटी सुमन (18) दो दिन पूर्व बाज़ार जाने का कहकर घर से निकली थी। वापस नहीं लौटने पर कोलायत थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।