
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 5जून, शनि जयंती के पावन अवसर पर पवनपुरी स्थित शनिचर मन्दिर में अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। मन्दिर के पुजारी कैलाश भार्गव व किशन भार्गव ने बताया कि शनि जयंती के अवसर पर प्रातः कालीन शनि भगवान का भव्य अभिषेक किया जाएगा व शाम को पूजा अर्चना व महाआरती की जाएगी एवम दोपहर में महाप्रसादीव छप्पनभोग का आयोजन किया जाएगा।
मन्दिर के कमेटी सदस्य आदेश भार्गव ने बताया कि रात्रिकालीन भव्य जागरण व झांकियों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे बीकानेर के लोक कलाकार अपनी भूमिकाए देंगे तथा दिल्ली से मनोज रिया एण्ड पार्टी के द्वारा अनेक झांकिया दिखाई जाएगी।