
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में शराब की दुकान में घुसकर मारपीट करने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। परिवादी राजलदेसर निवासी कुबेर अली ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 18 नवंबर को दोपहर साढ़े चार बजे सेटलाइट अस्पताल के पास अपनी वाईंस शॉप पर बैठा था, तभी एक टैक्सी में बैठकर आए दो महिलाएं और एक युवक मासूक अली, (निवासी चौखूंटी पुलिया) उसकी दुकान में
घुस गए और मेरे साथ मारपीट करने लगे, आरोप है कि परिवादी के हाथ में बिक्री के
4500 रुपए हाथ से छीन लिये साथ ही सोने की चेन तोड़कर ले गए।