शराब पीने से मना करना पत्नी को पड़ा महंगा,इमरजेंसी वार्ड में भर्ती

THE BIKANER NEWS. चूरू। चूरू सदर थाना क्षेत्र के गांव गाजसर में सोमवार सुबह एक महिला से मारपीट को मामला सामने आया है। घायल महिला को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है। सूचना के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी जुटा रही है। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती गाजसर( 26 ) निवासी प्रभाती ने बताया कि उसका पति बनवारी लाल शराब पीने का आदी है। कोई काम नहीं करता। शराब पीने के लिए उसकी ज्वेलरी भी बेच दी है। उसके तीन बच्चे हैं। बच्चों को पालने के लिए वह चूरू की एक इंदिरा रसोई में काम करती है। शराब पीने की उलाहना देने के बाद बनवारी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे तब तक मारा जब तक कि वह बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर गई। उसके तीन बच्चे हैं। प्रभाती का पीहर झुंझुनू जिले का पबाना मंडी है। 2008 में उसकी शादी हुई थी।