शराब से भरे ट्रक के साथ तीन लोग गिरफ्तार,दवाइयों की आड़ में गुजरात ले जा रहे थे

THE BIKANER NEWS:-पाली पुलिस ने करीब 15 लाख रुपए कीमत की राजस्थान निर्मित अंग्रेजी और देशी शराब के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया। कंटेनर में दवाइयों की आड़ में तस्कर यह सप्लाई गुजरात ले जाने की फिराक में थे। जिन्हें पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर के सामने ओवरब्रिज के निकट नाकाबंदी कर रविवार शाम को पकड़ा।
पुलिस के अनुसार रविवार शाम करीब चार बजे ट्रांसपोर्ट नगर के सामने नाकाबंदी की। इस दौरान सोजत की तरफ से आ रहे कंटेनर को रोका। पूछताछ की तो ड्राइवर में कंटेनर में दवाइंया होने की बात कही। इस पर उसे सड़क किनारे लेकर चेक किया तो राजस्थान निर्मित अंग्रेजी और देशी शराब की 311 कर्टन मिले। जिनकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जयपुर से यह शराब वे गुजरात ले जा रहे थे। पुलिस ने शराब से भरा कंटेनर जब्त किया। और मामले में श्रीगंगानगर जिले के जैसाभट्टी (सूरतगढ़) निवासी 25 साल के बिशनसिंह पुत्र बाबूसिंह राजपूत, सीकर जिले के सामी (लोसन) निवासी 24 साल के गणेशसिंह पुत्र भगवानसिंह राजपूत और बीकानेर जिले के खाजुवाला निवासी 22 साल के सुनिलसिंह पुत्र बलवीरसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई को अंजाम देने में कांस्टेबल जस्साराम और रामनिवास की मुख्य भूमिका रही।