शहर के इस क्षेत्र के लोगो ने अचानक लगाया सड़क पर जाम,जाने वजह

THE BIKANER NEWS. विधानसभा चुनाव से पहले सड़क खुदी। लगभग एक महीने से गढ्ढे। पहले सीवर लाइन फिर केबल डालने का काम। इस बीच पेयजल पाइप लाइन टूट गई। आवाजाही लगभग बंद। अब पानी भी बंद। ऐसे में लोगों के सब्र का बांध टूटना लाजिमी है और वह टूटा। घरों से निकल सड़क पर आये। नारे लगाते हुए रास्ता जाम कर दिया।
जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं दिख रहा। लोगों की नाराजगी तब बढ़ गई जब अधिकारियों ने कहा, हमारे पास लाइन ठीक करने के लिये सामान नहीं है।

मामला है बीकानेर के गोगागेट से लेकर गूजरा मोहल्ला तक का। यहां सुगनीदेवी हॉस्पिटल के आगे लोग जुटे हैं और नारे लगा रहे हैं। जलदाय विभाग से लेकर प्रशासन के खिलाफ हो रही इस नारेबाजी के बीच माहौल बिगड़ता देख कई अधिकारी पहुंचे हैं।
यहां निवासियों का कहना है, हर दिन अधिकारियों की मिन्नतें करते हैं। उन्हें बार-बार आग्रह किया कि लोगों की परेशानी को समझो और इसका समाधान करो। आखिरकार मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ा। अब भी हालात नहीं सुधरे तो कलेक्टर से लेकर जनप्रतिनिधियों के घर तक मार्च निकालेंगे।