शहर के इस थाना क्षेत्र के मकान में दबिश देकर पुलिस ने जुआ खेल रहे दस युवको को किया गिरफ्तार
Jan 22, 2025, 08:43 IST
THE BIKAANER NEWS:--बीकानेर, बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र एक मकान में जुआ खेल रहे दस लोगो को किया गिरफ्तार। मुखबिर के सूचना के आधार पर कोटगेट थाना क्षेत्र के बांद्राबास में एक मकान पुलिस टीम ने छापा मारा तो मौके पर जुआरी ताश के पत्तो पर दांव लगा रहे थे पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर बाँद्राबास निवासी परसाराम चांगर,किशन वाल्मीकि, अर्जुन वाल्मीकि,बालकिशन विश्नोई,साजन वाल्मीकि, श्रीकांत वाल्मीकि,किशोर वाल्मीकि,योगेंद्र सिंह,रेवंत बन गोस्वामी,सुनील को गिरफ्तार किया। मौके पर उनके के पास से मिले 34400 रुपये पुलिस ने कब्जे में लिए। कोटगेट थाना एसएचओ विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में एसआई गौरव बोहरा,कांस्टेबल सोनू शर्मा,बाबूलाल,अशोक,शिवराज और डीआर मुकेश शामिल रहेआ