breaking newsधर्मबीकानेर
पूनरासर हनुमान मंदिर नवनिर्माण भूमिपूजन को लेकर आई बड़ी खबर

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ तहसील के पूनरासर गांव में पूनरासर हनुमान मंदिर के नव निर्माण और पुनरूद्धार कार्य की नींव पूजा 16 सितंबर की होने वाली थी। नींव पूजन के बाद जल्द की मंदिर का निर्माण भी शुरू होने वाला था। मंदिर के निर्माण पर करीब 42 करोड़ रुपए खर्च भी होंगे। लेकिन आज खबर ये आई है की दिनांक 16 सितंबर को।प्रस्तावित श्री पुनरासर हनुमान जी मन्दिर के पुनरुद्धार भूमिपूजन कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित (Postpond) कर दिया गया हैं। अब जल्द ही तारीख तय होने पर सभी को सूचित किया जायेगा