breaking newsबीकानेरहादसा
शहर के इस थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। घूमने निकले व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में हल्दीराम प्याऊ के पास रहने वाले शिवम राय ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना वैष्णो धाम के सामने वाली रोड़ पर 4 मार्च की सुबह की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता हर रोज की तरह सुबह मार्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसके पिता को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।