शहर के इस थाना क्षेत्र में युवती ने फांसी लगाकर समाप्त की इहलीला

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। जिले में आत्महत्या की घटनाओं का सिलसिला जारी है। प्रतिदिन एक से दो जने अपनी ईहलीला समाप्त कर रहे है। बुधवार को भी शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी इलाके के वल्लभ गार्डन में एक युवती ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार वल्लभ गार्डन पवनपुरी में इलाके में रहने वाली पूजा सोनी पुत्री संजय सोनी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली।घटना की जानकारी की मिलने पर मौके पर जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस पहुंची और शव को उतारकर पीबीएम अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई कि आखिरकार युवती ने आत्महत्या क्यों की। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। गौरतलब रहे कि बुधवार को आत्महत्या की यह दूसरी घटना है। इससे पहले सुबह रिश्ते में भाई-बहन भी ट्रेन के आगे कूद गये थे।