नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी आचार्य के घर लाखो की चोरी

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर , शहर में नही थम रहा है चोरियों का सिलसिला और ना ही चोरो का कोई सुराग पुलिस के हाथ लग रहा है। ताज़ा मामला बुधवार शाम नया शहर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर का है। नयाशहर थाना अधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने the bikaner news को बताया कि जवाहर नगर में एमएम ग्राउण्ड के पीछे रहने वाले रविंद्र आचार्य के मकान में चोरों ने सेंधमारी कर लाखो का माल पार कर लिया वारदात के समय रविन्द्र अपने परिवार के साथ भाई के घर पर संदरकांड के पाठ करने गया था पीछे से चोरों ने ताले तोड़कर 10 लाख रुपए के जेवरात और 2 लाख की नकदी चुराकर ले गए। बताया जा रहा है कि रात ग्यारह बजे के करीब 11 बजे परिवार वाले जब घर आए तब उन्हें इस बात पता चला।। आचार्य की पत्नी अपने जेवर खोलकर आलमारी में रखने लगी तो पता चला कि वहां कुछ नहीं है। चोर ने करीब दस लाख रुपए के सोने के जेवर चोरी कर लिए। इसके अलावा दो लाख रुपए से ज्यादा की नगदी भी साथ ले गया । पांच सौ रुपए की कुछ गड्डियां रखी हुई थी। यहीं पर पांच रुपए की एक गड्डी भी पड़ी थी, जो चोर नहीं ले गया मौके पर नयाशहर थाना पुलिस पहुँचकर आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।