breaking news
शहर के इस थाना क्षेत्र में जान से मारने की नियत से किया चाक़ू से हमला,मामला दर्ज

THE BIKANER NEWS यह घटना बीकानेर के वैष्णोंधाम के पीछे सुबह 19 अगस्त की है।जहां बीरबलराम ने राजु पुत्र भोमराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि, आरोपित राजू उसकी दुकान पर आया और शराब पार्टी के लिए पैसे मांगे। जब प्रार्थी ने पैसे देने से इन्कार किया तब आरोपित ने जान से मारने की नियत से चाकू से वार कर दिया। साथ ही बताया कि, आरोपित इस दौरान उसके जेब से करीब 9 हजार रूपए छीनकर भाग गया। जेएनवीसी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।