google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

शहर के इस थाना क्षेत्र में पकड़े गए जुआरी,जब्त किए हजारों रुपये

THE BIKANER NEWS:–बीकानेर। दीपावली पर्व आते ही शहर में जुआरियों की भरमार सी आ गई है। इसी क्रम में गंगाशहर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस पर पुलिस ने गंगाशहर इलाके के सामसुख पैलेस गंगा रेजिडेंसी के पास दबिश दी तो मौके पर मनोज भार्गव निवासी सारड़ा चौक, शंकर लाले निवासी सारड़ा चौक व विश्वजीत सूरज विहार गंगाशहर को मौके से दबोचा। पुलिस ने मौके से सभी के पास 28890 रुपये बरामद किया।

Back to top button