breaking newsबीकानेर
शहर के इस थाना क्षेत्र मे कार स्कूटी की टक्कर में दो घायल

THE BIKANER NEWS गंगाशहर-भीनासर रोड पर बाफना स्कूल के सामने हुए एक हादसे में दो घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में लाया गया है। दोनों का इलाज शुरू किया गया है। इसी बीच गंगाशहर पुलिस की टीम भी पहले घटनास्थल पर बाद में पीबीएम हॉस्पिटल पहुंची है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्घटना स्कूटी और दूसरे वाहन की टक्कर से हुई है। इसमें 23 वर्ष की युवती कमला और 13 साल की किशोरी सृष्टि घायल हो गए हैं। यहां मौजूद सेवादार राजकुमार खड़गावत का कहना है, डॉक्टर्स अभी देखभाल करने के साथ ही जांच भी कर रहे हैं। इनमें से सृष्टि की चोट थोड़ी गंभीर लग रही है।