breaking newsजुर्मराजस्थान
तीन माह के मासूम बेटे को फेंका छत से,हुई मौत

THE BIKANER NEWS.मासूम बेटे को छत से फेंकने का सीकर शहर में मामला सामने आया हैं lशहर के दराब के मोहल्ले में एक दिन पहले शराबी पिता ने शराब के पैसे नहीं मिलने पर अपने ही मासूम तीन माह के बेटे को छत से फेंक दियाl
मामले के अनुसार शराबी शख्स को पत्नी द्वारा पैसे नहीं मिलने पर शराबी ने अपने ही मासूम बेटे को छत से नीचे फेंक दिया l परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया l घटना के एक दिन बाद बच्चे की बच्चे की मां ने कोतवाली थाने में शराबी पति के खिलाफ बच्चे की हत्या का मामला दर्ज करवाया l