ऑनलाइन सामान की होम डिलेवरी करने वाले लड़को के हक में की गई कटौती से नाराज़ सभी की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी:-देखे वीडियो

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 12 जून, बीकानेर में ऑनलाइन सामान की डिलेवरी के सब से बड़े हब फिल्पकार्ड में काम करने वाले सभी डिलेवरी बॉय की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है। जिसे कंपनी की और ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ गयी है मिली जानकारी के अनुसार बलभ गार्डन रोड पटेल नगर में बने ई-क्राफ्ट ऑफिस में जो जो लड़के डिलेवरी का काम करते है उन सभी की आज कंपनी के अधिकारियों से बात हुई जिसमें सहमति नही बन पाई। सूत्रों से ये जानकारी भी मिली है कि कंपनी के अधिकारियों ने उन सब बॉय को बोला है कि आप काम नही करोगे ऐसी रेट में तो आप सब को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा जिस से आपको कहीं और भी काम नही मिलेगा।
डिलेवरी बॉय ने बोला कि या तो आप लोग जो पैकेट देते हो उनकी रेट बढ़ा दो या फिर बल्क में जो पैकेट उठाते है उनकी रेट वापस पहले जैसी कर दो उनको पैकेट डिलेवरी का जो चार्ज मिलता था अब उसको आधा कर दिया गया है। उनका कहना है कि हम लोग भयंकर गर्मी और सर्दी में काम करते है तो हमे पहले के जितना ही हक मिलना चाहिये। कंपनी के अधिकारियों से बात नही बनने पर सभी लड़के हड़ताल पर ही बेठे है।
देखे वीडियो और न्यूज़ के यूट्यूब को सब्सक्राइब करे👇👇👇