शहर के इस थाना क्षेत्र मे चोरो ने पार किए सोने चाँदी के जेवरात सहित हजारों रुपये

बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर थाने में बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर यहां से नकदी व जेवर चुरा ले गए। चोर घर में किनारे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। वारदात के समय घर पर कोई नहीं था। घर का मालिक परिवार सहित नोखा गया हुआ था। इस संबंध में पीड़ित मुक्ताप्रसाद नगर 11/44 में किराए पर रहने वाले भैरुंसिंह पुत्र भीखसिंह भाटी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।उसने रिपोर्ट में बताया कि वह 25 अगस्त को सुबह परिवार सहित नोखा गया हुआ था। उसका बेटा भागीरथ सोलर प्लांट गुढ़ा में कार्य पर गया हुआ था। रात नौ बजे बेटा काम से वापस लौटा, तो देखा कि मकान के साइड का गेट टूटा हुआ है। चोरों ने कमरों व अलमारियों के ताले तोड़कर एक सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी, एक सोने का लॉकेट, चांदी की एक जोड़ी पायजेब, चांदी की एक अंगूठी एवं 47000 रुपए नकदी चुरा लिए हैं।