google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsJaisalmer

शहर में जलापूर्ति रहेंगी बाधित,शहर वासियों के लिए की यह अपील

THE BIKANER NEWS.जैसलमेर, 24 फरवरी।कैलाश बिस्सा। सहायक अभियंता जलदाय नगर खण्ड देवी लाल ने बताया कि 22 से 24 फरवरी तक लगातार मोहनगढ पी.एच.ई.डी हैडवर्क्स पर विद्युत आपूर्ति सुचारू नही होने से गजरूप सागर फिल्टर प्लांट नहरी जल उत्पादन शुन्य हो रहा है।

उन्होने बताया कि जिसके कारण जैसलमेर शहर की पेयजल आपूर्ति लगभग पूर्णतः बाधित हो रही है तथा समस्त शहर वासियां से अपील की कि विद्युत सप्लाई सुचारू होने के उपरान्त ही पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी तथा पेयजल आपूर्ति समयन्तराल में बढोतरी के साथ की जाएगी। उन्होने सभी शहर वासियो से अनुरोध किया कि वे पेयजल का उपयोग सीमित मात्रा मे कर सहयोग करें।

Back to top button