Movie prime

शहर में यहाँ गंदे पानी के नाले में मिला नवजात का शव

 
शहर में यहाँ गंदे पानी के नाले में मिला नवजात का शव

THE BIKANER NEWS. शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक नवजात का शव नाले मिला है। जिसकी सूचना पर खिदमतगारसोसायटी के अध्यक्ष हाजी जाकिर व शोएब एंबुलेंस लेकर पहुंचे और पुलिस की निगरानी में शव को नाले से बाहर निकाल कर पीबीएम अस्पतालकी मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार लालगढ़ के आगे रंगली फैक्ट्री के पास एक गंदे पानी के नाले में नवजात बच्चे का शव मिला है।

बच्चा दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।जिसकी मौत हो जाने पर उसे किसी ने नाले फेंक दिया। शव को मोर्चरी में रखवाने में असहाय सेवासंस्थान के कार्यकर्ता ताहिर हुसैन, मलंग बाबा,रमजान, जुनैद व राजकुमार का सहयोग रहा।फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही किनवजात के शव को यहां नाले में कौन फेंककर गया है।