breaking newsबीकानेरहादसा
सुबह सुबह हुए दो अलग अलग हादसे एक म्यूजियम दुसरा कोटगेट पर,दो की मौत

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। शहर में सोमवार सुबह दो अलग-अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार म्यूजियम सर्किल के पास पैदल चल रहे राहगीर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। धोबीतलाई निवासी अब्दुल सतार पैदल जा रहा था, इस दौरान पीछे से आ रही एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं दूसरा हादसा कोटगेट के पास हुआ जहां एक सफाई कर्मचारी की ट्रैक्टर से गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर का अचानक ब्रेक लगने से एमपी निवासी टम्मू की मौत हो गई।