बीकानेर
शहीदो के नाम अर्पित किया तर्पण

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-धर्म नगरी बीकानेर में श्राद्ध पक्ष आरंभ होते ही पूर्वजो की मुक्ति के लिए तर्पण कार्य चल रहा है।आज चतुर्थदशी का तर्पण और श्राद्ध देश के शहीदों को समर्पित किया। राधा गार्डन कनु रंगा बाड़ी में पण्डित जय प्रकाग ओझा के तत्वाधान में कन्हैया लाल रंगा अशोक पुरोहित बुर्जु पुरोहित के के छंगाणी सागरसा जेठू सेवग लालिया चुरा इन्दु जोशी ओम माली चन्द्रप्रकास आदि लोगो ने तर्पण कार्य किया और शहीदो को समर्पित किया