google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsदेशव्यापार

पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी की खबरों के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का बड़ा बयान:पढ़े खबर

नई दिल्ली केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि पेट्रोल- डीजल की कीमतें घटाने पर तेलमकंपनियों से कोई बात नहीं हुई।है। क्रूड की अस्थिरता के बीच।सरकार की प्राथमिकता ईंधन।उपलब्ध कराना है। पुरी कामबयान ऐसे समय आया है, जब क्रूड के दाम लगातार कम हो रहे।हैं। पिछले 19 महीनों में कच्चा।तेल 31 फीसदी से अधिक
सस्ता हो चुका है, लेकिन इस।दौरान पेट्रोल के दाम 8 फीसदी
कम होने के बाद से ही स्थिर हैं।।पेट्रोलियम मंत्री पुरी ने।कहा, ‘सरकारी तेल कंपनियों ने पिछली तिमाहियों के दौरान।भले ही मुनाफा कमाया हो, लेकिन पहले कीमतें बढ़ने।से उन्हें घाटा भी हुआ है।’।पुरी के मुताबिक, ‘वैश्विक।बाजार फिलहाल अशांत है।
दो युद्धों के चलते कार्गो शिप।पर हमले हो रहे हैं।।18 फीसदी ऑइल और 4।से 8 फीसदी तक एलएनजी।कारोबार होता है।
इसमें बाधा आई तो भविष्य में आपूर्ति प्रभावित हो
सकती है। प्राथमिकता तेल की उपलब्धता सुनिश्चित करना
है। इसे स्थिर होने दीजिए। फिर कटौती पर सोचेंगे।’
पुरी के मुताबिक, ‘दुनिया में भारत एकमात्र देश है, जहां
पेट्रोलियम उत्पाद के दाम।स्थिर हैं।’ तेल मंत्री का यह।बयान उन रिपोर्टों के बाद आया है, जिसमें कहा गया था
कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने की
योजना बना रही है

Back to top button