google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरराजस्थानशिक्षा

शिक्षक संघ रेसटा ने स्वागत करके अपनी मांगों का सौपा विधायक जेठानंद व्यास को ज्ञापन

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पश्चिम से विधायक निर्वाचित होने पर जेठानंद व्यास का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया । स्वागत के बाद संघ की और से शिक्षको की अनेक मांगो जिनमें तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले जल्द करने,प्राचार्य व उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करने,तीन सत्रों की बकाया वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति जल्द करवाने व राज्य के 3828 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याताओ के पद भरने, वरिष्ट अध्यापक के अंतर मंडल तबादले पर वरिष्टता विलोपन नही करने, तीन सत्रों के मेधावी विद्यार्थियों के बकाया लैपटॉप वितरण जल्द करवाने की मांग की गई। विधायक व्यास ने संघ की सभी मांगों को ध्यान से सुना व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मिलकर उचित समाधान के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई,जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला महामंत्री पवन शर्मा, कमलेश रॉयल ,जिला विधि सचिव एडवोकेट हनुमान शर्मा,निर्मल रतनू,सत्यवीर जैन,संतोष आचार्य आदि मौजूद रहें।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/GsAHkUZvkWk8pkwsF68gs7

Back to top button