शिक्षा निदेशालय में जोरदार धमाके के साथ इलेक्ट्रिक पैनल में लगी आग,मचा हड़कंप

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 14 मई, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां इलेक्ट्रिक पैनल में जोर से धमाका हुआ और आग लग
गई। धमाका इतना तेज था कि तीसरी मंजिल पर बैठे कर्मचारी भी दहल।गए। पास ही तैनात गार्ड और सहायक।कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाई। आग बुझाने के।उपकरण भी मौजूद थे लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी।
शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के कमरे से महज तीस-चालीस कदम की दूरी पर ही इलेक्ट्रिक पैनल बना हुआ
है। इसी पैनल में अचानक जोर से धमाका हुआ। तेज आवाज के कारण तीसरी मंजिल तक आवाज सुनाई दी। ऐसे लगा जैसे कोई बम फटा हो । दरअसल, यहां लगे फ्यूज में आग
लग गई थी। आसपास से कर्मचारियों ने पहुंचकर पानी डालकर आग को बुझाया। स्टॉफ ऑफिसर अरुण शर्मा भी तुरंत मौके पर पहुंचे। इससे पहले बिजली आपूर्ति बंद की गई। गनीमत
रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।