breaking newsबीकानेर
लापता युवती का शव मिलने के मामले में तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

THE BIKANER NEWS. गुमशुदा युवती का शव मिलने के बाद बगैर शिनाख्त करवाए दफन कर देने के मामले में जहां थानेदार-एएसआई को पहले ही लाइन हाजिर कर दिया गया है वहीं अब एक हैड कांस्टेब्ल और दो कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है। इस मामले में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को एपीओ कर बीकानेर मुख्यालय भेजा गया है। युवती के शव का दुबारा पोस्टमार्टम करने के लिए बाहर से डॉक्टर्स को बुलाकर टीम बनाई गई। पूरे मामले में पुलिस की भूमिका जांचने के लिए एसपी तेजस्विनी गौतम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की जांच चिकित्सा विभाग की एक टीम करेगी।