google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
राजस्थान

राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा ‘करंट’,अगले महीने से देना होगा बढ़ा हुआ बिल

THE BIKANER NEWS::-
राजस्थान के हर घर में बिजली उपभोक्ताओं को ‘करंट’ लगने वाला है। दरअसल राज्य सरकार ने महंगी दर पर बिजली खरीदी थी। इसके बाद अब उपभोक्ताओं से वसूली की तैयारी हो गई है। इसी वजह से नवम्बर और दिसम्बर 2022 के बिजली बिलों में प्रति यूनिट 21 पैसे का सरचार्ज जोड़ा जाएगा।
राजस्थान के हर घर के लोगों को अब अगले महीने से बिजली का करंट लगने वाला है। यह करंट सरचार्ज का है। इस करंट से बचने का कोई रास्ता भी नहीं है। ऊर्जा विभाग की अनुमति के बाद बिजली कंपनियां नवम्बर और दिसम्बर महीने में बिजली उपयोग की गणना के बाद 21 पैसे प्रति यूनिट अलग से सरचार्ज जोड़कर बिल भेजेगी। उपभोक्ताओं को यह बिल भरने होंगे। राजस्थान में आम उपभोक्ता के लिए बिजली की दर अलग अलग श्रेणी में 8 से 9 रुपए प्रति यूनिट है। अब प्रति यूनिट 21 पैसे जुड़कर बिल चुकाना होगा।

छह महीने पहले महंगी दर पर खरीदी थी बिजली, अब उपभोक्ताओं से वसूली
मार्च अप्रैल में प्रदेश में बिजली का बड़ा संकट पैदा हुआ था। कोयला खत्म होने से प्रदेश के बिजली कारखानों में बिजली का उत्पादन बंद हो गया था। मजबूरी में राज्य सरकार को महंगी दर पर बिजली खरीदने पड़ी थी। फरवरी 2022 में 150 मेघावाट बिजली 5.34 रुपए से 6.75 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी गई थी लेकिन अप्रैल-मई में 11.15 रुपए प्रति यूनिट में बिजली खरीदनी पड़ी। महंगी दर पर बिजली खरीदने के बाद अब उपभोक्ताओं से वसूली की जाएगी। इसी कारण नवम्बर और दिसम्बर 2022 के बिजली बिलों में प्रति यूनिट 21 पैसे का सरचार्ज जोड़ा जाएगा।

पूर्व में भी बिजली कंपनियों ने वसूले थे 350 करोड़ रुपए
बिजली कंपनियों की ओर से अगस्त और सितंबर में भी 24 पैसे प्रति यूनिट का सरचार्ज लगाया था। इस सरचार्ज के जरिए बिजली कम्पनियों ने उपभोक्ताओं से 350 करोड़ रुपए अतिरिक्त वसूले थे। अक्टूबर के बिल में कोई सरचार्ज नहीं जोड़ा लेकिन नवम्बर और दिसंबर के बिलों में एक बार फिर सरचार्ज जोड़कर बिल भेजे जाएंगे। डिस्कॉम चेयरमैन भास्कर ए. सावंत का कहना है कि कोयला और मालभाड़े में काफी बढ़ोतरी होने के कारण बिजली कंपनियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। इसकी भरपाई करने के लिए बिलों में सरचार्ज जोड़ने का प्रावधान है। राज्य सरकार द्वारा बनाए गए प्रावधानों के तहत ही बिलों में सरचार्ज जोड़ा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button