शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाश रद्द,जाने वजह

THE BIKANER NEWS. राजस्थान विधानसभा के सत्र के चलते शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी ने पूर्व में अवकाश स्वीकृत करा रखा है तो उसे भी निरस्त कर दिया गया है। ब्लॉक लेवल से शिक्षा निदेशालय तक के सभी अधिकारियों को हर हाल में उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं।
दरअसल, विधानसभा के चलते कभी भी कोई सवाल आ सकता है, जिसका जवाब देने के लिए अधिकारियों को पाबंद किया जाता है। ब्लॉक ऑफिस से लेकर शिक्षा निदेशालय तक के सवाल विधायक पूछते हैं, जिनका त्वरित जवाब देने के लिए ऑफिस भी खुले रहेंगे। जिला व निदेशालय स्तर पर विधानसभा के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं ताकि सवालों का जवाब तुरंत मिल सके। ऑफिस समय के बाद भी नियंत्रण कक्ष आमतौर पर खुले रहते हैं। अगर किसी शिक्षा अधिकारी ने पूर्व में अवकाश स्वीकृत करा रखा है तो उसे भी निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में हर हाल में सभी अधिकारी व कर्मचारी ऑफिस में रहेंगे।