google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

शिवजी शिवकुमार को पितृशोक केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता देवी सिंह भाटी, पूर्व मंत्री बी डी कल्ला सहित हर वर्ग के व्यक्तियों ने निवास स्थान पर दी श्रद्धांजलि।

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,24 सितम्बर। एक शिक्षक, एक समाजसेवी और ना जानें कितने ही ओर हुनर थे भंवरीया भा में। बीकानेर के वयोवृद्ध भंवरलाल रंगा का 16 सितंबर 2024 सोमवार को सृष्टि से प्रस्थान हो गया। स्वर्गीय रंगा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गएँ है।

श्री रंगा के तीन पुत्र है।
1. *ज्येष्ठ पुत्र शिव कुमार रंगा* भाजपा से दो बार पार्षद निर्वाचित हो चुके हैं और वर्तमान में भाजपा के कद्दावर नेताओं में इनका नाम शुमार है।

2. *दूसरे पुत्र युगलनारायण रंगा* अभी हाल ही में 31 जुलाई 2024 को उपनिदेशक कार्यालय, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं।

3. तीसरे पुत्र लक्ष्मीकांत रंगा बीकानेर कोर्ट में अधिवक्ता है।

भंवर लाल रंगा (भा) के सृष्टि से प्रस्थान के पश्चात् उनके निवास स्थान पर नेताओं, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं एवं निकटवर्ती मोहल्लों से चाहने वालों का तांता लग गया।

इसी संदर्भ में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी ( भा ) के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किएँ। और शिवजी शिवकुमार को ढाढ़स बधाया।*

वहीं पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी,जेठानंद व्यास ( पश्चिम विधायक, बीकानेर ),अंशुमान सिंह ( विधायक कोलायत )डॉ. बी. डी.कल्ला ( पूर्व शिक्षामंत्री )डॉ.सत्य प्रकाश आचार्य ( वरिष्ठ भाजपा नेता )विजय आचार्य ( भाजपा शहर अध्यक्ष)मोहनलाल सुराणा ( महामंत्री)वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित,भाजपा नेता व समाजसेवी डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत,बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानीशंकर जोशी,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य,सहायक लोक अभियोजक एडवोकेट धीरज चौधरी,जिला विज्ञान समन्वयक करनीदान कच्छवाह,,जिला टेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष किशनलाल गेधर, पार्षद सुशील कुमार सुथार, पार्षद शिवकुमार परिहार, पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य, पार्षद भंवरलाल साहू, पार्षद रामदयाल पंचारिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीलाल व्यास, युवा कांग्रेस नेता नवदीप गहलोत, साहित्यकार राजेंद्र जोशी, एक्टिविस्ट गिरिराज खैरीवाल, समाजसेवी सुंदर लाल रामावत, सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार कच्छावा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार सोलंकी सहित अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने उनके परिवार जनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की है।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/Hph4lXwXadi9R39V8P2pnR

Back to top button