राजनीति
शिव दल कार्यालय मातोश्री में बाला साहब की पुण्य तिथि मनाई गई

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, शिव दल के हेमंत कातेला ने बताया की बाला साहब की आज पुण्य तिथि पर गंगाशहर कार्यालय मातो श्री में श्रद्धांजलि सभा रखी गई व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने कहा हिन्दू ह्रदय सम्राट बाला साहब सभी के लिए एक मिसाल है इस दौरान युवा दल अध्यक्ष रोहित सुथार , राजेश ,पुकराज नायक ,राहुल , बाबू लाल , जितेंद्र नायक , सोनू , अभिषेक आदि मौजूद रहे
