breaking newsकोलकात्ताहादसा
बड़ी खबर:कोलकाता एयरपोर्ट में लगी आग

कोलकाता खबर;- कोलकाता के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगी भयंकर आग.।आग एयरपोर्ट के बेक कांउटर गेट नम्बर 3A पर लगी है।दमकल की 6 गाड़िया मौके पे आग बुजाने में लगी।आग के कारणो का पता नही चला हैं।यात्रियों में अफरातफरी का माहौल है।यात्रियों को बाहर निकल लिया गया है। अभी तक किसी तरह की हानि की कोई सूचना नही है