google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेर

शीतकालीन अवकाश पर मास्टर उदय फुटबॉल क्लब की ओर से अंडर 14 का टूर्नामेंट आयोजन हुआ

आज खेले गए फाइनल मैच मे एकेडमी ने क्लब को ट्राईब्रेकर मे 2-0 हारकर विजेता बनी और महिला में एकेडमी ने क्लब को ट्राईब्रेकर मे 4.0 से हारकर खिताब पर कब्जा किया । पुष्करणा स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रूप क्लब के संरक्षक महेंद्र व्यास एव शंकर बोहरा वह जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष अमित व्यास, व महेश बोहरा थे आज के मैच मे पीयुष पुगलिया को बेस्ट प्लेयर वह शिवम बोहरा बेस्ट स्कोरर और बेस्ट डिफेंडर रंगा रहे और महिला में दिपिका बेस्ट प्लेयर रही NIS कोच नारायण बिस्सा ने बताया की आगे भी ऐसी प्रतियोगिता होती रहेगी।

Back to top button