
करणी कथा में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर।कैलाश बिस्सा।करणी माता मंदिर में करणी माता की चार दिवसीय कथा का शुभारंभ माताजी की भव्य झांकी और भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।
आयोजनकर्ता हडंवतदान व मंदिर प्रबंधन समिति के देशलदान देवल ने बताया कि बबरमगरा के गणेश मंदिर से सर्व समाज की सैकड़ों पुरूषों व महिलाओं की उपस्थिति में महिलाओं ने सर पर लाल चुनरी और सर पर कलश धारण कर भव्य कलश यात्रा प्रारंभ किया जो स्थानीय करणी चारण छात्रावास प्रांगण में स्थित करणी मंदिर पहुँची जहां कथा का विधिवत शुभारम्भ हुआ जहां
चार दिवसीय कथा में 18 फ़रवरी से 21 फ़रवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक करणी माता का जन्मोत्सव के साथ माताजी के जीवन दर्शन व महिमा की कथा का वाचन करणी भक्त महंत डॉ करणी प्रताप सिंह चारण एवं किन्नु बन्ना द्वारा होगा।
जहां सर्व समाज के सभी माताओं और बहनों द्वारा माँ करणी की पावन कथा का श्रवण होगा ।
कथा वाचन के दौरान सताक्षी सेवा संस्थान के द्वारा डॉ. गिरिजा चारण एवं डॉ वीरेश के नेतृत्व में सताक्षी नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम के द्वारा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आँखों की निःशुल्क जाँच की जायेगी तथा कथा के अतिंम दिन जाँच में पाये गये ज़रूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे वितरित किये जायेगें।