
THE BIKANER NEWS. श्री श्याम दरबार संघ की तरफ से श्री श्याम बाबा की कथा की डोकोमेंट्री फ़िल्म बनाई गई है, जिसका टाईटल है शीश का दानी।जिसकी लांचिंग 3 अगस्त 2023 मंगवार को श्याम बाबा जी के दरबार मे प्रेमी श्री श्याम भक्तो द्वारा की जायेगी। कोरियारग्राफ्रर आर्यन जोशी भी बताया कि फिल्म के पोस्टर विमोचन co शदर शालिनी बजाज और बीजेपी के नेता महावीर रांका, व्यापार जगत के जुगल राठी द्वारा किया गया। आईपीएस अफसर तेजस्विनी गोतम ने भी पुरी टीम को शुभकामनाएं दीं।
इस श्याम बाबा जी की कथा के लेखक बीकानेर के कमल मारू है, संगीत गोपाल चौधरी ने दिया है, सिंगर नरोतम रंगा और रोहित बोडा ने अपनी आवाज से सजाया है,
हेमंत सांखला ने इसे फिल्माया है और एडीटिंग दिनेश के ओझा ने की है। फिल्म के निर्माता करणवीर सोनी है।