google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेर

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह ने मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल खिलाड़ियों का बढाया हौसला,प्रशिक्षण के बारे में ली जानकारी

THE BIKANER NEWS:; मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा स्थानीय स्टेडियम में बच्चों को निरंतर फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जाता है । इसी क्रम में आज खिलाड़ियों से मिलने एवं उनका हौसला बढ़ाने बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह जी पधारे एवं बच्चों से प्रशिक्षण के बारे में बातचीत की । क्लब के सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि अंडर 11, 14, 17, 19 और उनसे ऊपर के बच्चों को प्रशिक्षण बुंदेला सिंह जी, विनोद जागा, आशीष किराडू, देवेंद्र पुरोहित आदि के द्वारा दिया जाता है । आज रघुवीर सिंह जी के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने नारायण दास बोहरा ( पूर्व खिलाड़ी), सरजू पुरोहित (समाजसेवी), राजा सेवग (पूर्व पार्षद), नथमल चौधरी, कुलदीप जी,श्याम जी चुरा आदि उपस्थित रहे। भरत पुरोहित ने बताया क्लब में फुटबॉल गर्ल्स टीम भी तैयार हो रही है जिनमे गर्ल्स प्लेयर की संख्या 18 के करीब है जिनकी मेंटर सुलोचना चौधरी है

Back to top button