google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

रविवार को शहरी क्षेत्र में यहाँ आयोजित होगा निःशुल्क परामर्श शिविर

THE BIKANER NEWS. रोटरी क्लब बीकानेर सिटी, एपेक्स होस्पिटल बीकानेर, और रोट्रैट क्लब मरुधरा के सयुक्त तत्वाधान मे निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन दिनाक 04/08/24 को सुबह 11.30 से 2 बजे तक बेसिक पी. जी. कॉलेज परिसर मे रखा गया है l आयोजन से जुड़े अजय पुरोहित ने बताया कि शिविर में एपेक्स होस्पिटल के न्यूरो, ओर्थो, यूरो, गेस्ट्रो, और मेडिसिन के टॉप डॉक्टर अपनी सेवाएं निःशुल्क देंगेl साथ ही शिविर मे बी. पी., सुगर, और ecg की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी l पुरोहित ने बताया कि शहरी परकोटे के लोग अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ ले सके इसी उद्देश्य से यह शिविर शहरी क्षेत्र में लगाया गया हैl

Back to top button