बीकानेर
श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रोवरों ने किया रक्तदान

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रोवरों के द्वारा रक्तदान राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में दिनांक 29.11.2024 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय एवं रोवर लीडर डॉ. कृष्ण कुमार खत्री ने रक्तदान किया। इनके साथ रोवर्स आर्यन देवड़ा, हिमांशु जोशी, शुभम सोनी,/नारायण सुथार, मयंक धयाल, नकुल भटनागर, कशिश गोरवानी एंव रुचिका छीपा ने भी रक्तदान किया । अन्य गतिविधियों में रोवर्स आशीष सोनी, करण सिरोही, नरेंद्र जाट, संयम सुराणा, तेजपाल तथा वैभव ने स्वयंसेवकों के रूप में भाग
लिया ।