
THE BIKANER NEWS. म्हारों भैंरु बाबो ऐसो रे लाडलो, थ्हने भैंरुजी मिले तो कहियों रे और जाग जाग रे मतवाला भैंरु सरीखे भजनों की गूंज शनिवार को भैरव मंदिर में रही।श्री नर्सिंह भैरव मंडल के अध्यक्ष शुभम रंगा ने बताया कि हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी उदय गिरी जी महाराज की समाधि में स्थित भैरव मंदिर का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार, महाआरती का कार्यक्रम रखा गया।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भैरव भक्त उपस्थित रहे। इसके बाद भैरव अष्टोत्तर शतनाम स्त्रोत पाठ, भैरव मंत्र जाप और भजनों के आयोजन हुए। तेल व पंचामृत से अभिषेक कर विविध पूजन सामग्री से पूजन किया गया। भैरव जी के विशेष भोग अर्पित किया गया। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ।
आशीष कल्ला और शास्त्री राहुल महाराज ने मंत्रोचार से पूजन किया।भव्य श्रंगार सूर्यप्रकाश पुरोहित द्वारा किया गया।आयोजन को सफल बनाने में अशोक पुरोहित,विजय कुमार हर्ष,मनोज कुमार रंगा सहित श्री नर्सिंह भैरव मंडल के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।