बीकानेर
जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों का नेशनल रोवर रेजर कार्निवाल में चयन

THE BIKANER NEWS कर्नाटक मे आयोजित नेशनल रोवर रेजर कार्निवाल मे जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो रोवर्स का चयन किया गया। इसमें रोवर इन्द्रजीत सिंह और आर्यन दावडा का चयन हुआ। रोवर लीडर डॉ. कृष्ण कुमार खत्री ने बताया कि कार्निवल में विभिन्न प्रतियोगीताओं का आयोजन किया गया इन सभी प्रतियोगिताओं में राजस्थान के रोवर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिह झाझड़िया ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा बधाई दी। इस उपलब्धि पर समस्त स्टाफ सदस्यों ने प्रसन्नता की कामना की।