
THE BIKANER NEWS:;बीकानेर 18 मई, खाजूवाला गाँव के 3 पावली से आगे 34 कवाईडी सड़क पर बाईक का बैलेंस बिगड़ने से गिरे दो युवक में एक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया की हादसे में अनिल कुमार मेघवाल 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी और ओमप्रकाश 26 वर्ष। घायल हो गया जिसको सीएचसी खाजूवाला में उपचार के बाद पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रेफर किया है।
दोनो मजदूरी का काम करते है शुक्रवार को दोनो घर लौट रहे थे और ये हादसा हो गया। उस दौरान समाजसेवी सुनील कस्वा वही से निकल रहे थे तो उनकी नजर घायलो पर पड़ी तो अपनी गाड़ी में सीएचसी खाजूवाला पहुचाया।