google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
झट-पट

संभागीय आयुक्त ने किया सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन करने का आवाहन, रोट्रेक्ट बीकानेर रहा प्रेरणास्त्रोत, से नो टू सिंगल यूज़ प्लास्टिक ऑनलाइन ड्राइव का हुआ संचालन

बीकानेर:-

रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं सचिव प्रिन्स करनाणी ने बताया कि क्लब साथियों द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने हेतु क्लब की साप्ताहिक सभा में आवाहन किया गया।

प्रकल्प संयोजक मेहुल पुरोहित ने बताया की डिजिटल मार्केटिंग के जमाने में जहां सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं, इसे देखते हुए से नो टू सिंगल यूज़ प्लास्टिक की ऑनलाइन ड्राइव क्लब द्वारा शुरू की गयी जिसका बैनर विमोचन संभागीय आयुक्त आईएएस श्री नीरज के पवन ने किया।

श्री नीरज के पवन ने रोट्रेक्ट क्लब की सोच ओर नज़रिए की तारीफ़ की एवं अपने स्टाफ़ सदस्यों को भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने हेतु आग्रह किया एवं क्लब सदस्यों ने रोटरी इंटेरनेशनल के प्रकल्पों के बारे में संभागीय आयुक्त से चर्चा की।

इस अवसर पर अभिमन्यु जाजड़ा, ललित स्वामी, भानु जिंदल, चंद्रेश अग्रवाल, कमल राठी, सत्यम अग्रवाल संग अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

विदित रहे कि समय समय पर रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर अनेक मुद्दों पर समाज को जागरुक करने हेतु अनेक ऑनलाइन ड्राइव का संचालन करता रहा है।

Back to top button