google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताधर्म

भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए शीतल अमृतजलधारा का शुभारंभ किया

कोलकाता खबर:-मारवाड़ी युवा मंच रिसड़ा द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम अमृतधारा माह के अंतर्गत शीतल अमृतधारा (फिल्टर के साथ) का शुभ उद्घाटन एकादशी के शुभ अवसर विशेष पूजा अर्चना के साथ रविवार 2 जून 2024 को हिंदमोटर स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के निकट किया गया ,इस इलाके में बाजार ,टोटो चालक एवं राहगीरों एवं मंदिर के श्रद्धालुओं को इस अमृतधारा का लाभ मिलेगा,

अभिषेक करनानी ने बताया की  मारवाड़ी युवा मंच रिसड़ा द्वारा हिंदमोटर हनुमान मंदिर में फिल्टर सहित शीतल अमृत जलधारा का उद्घाटन श्रीमती सावित्री देवी सोमानी कोलकाता के सौजन्य से किया

इस अमृतजलधारा का निर्माण श्रीमती सावित्री देवी सोमानी (कोलकाता) द्वारा मंच परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री देव किशन जी करनानी के विशेष प्रयास से किया गया हैं, उद्घाटन श्रीमती शैलजा साबू एवं सौरव माहेश्वरी ने किया।

ये शाखा द्वारा स्थापित 41वी अमृतधारा है।

इस अवसर पर रिसड़ा शाखा परिवार के सदस्यों सहित प्रांतीय सहायक मंत्री विवेकानंद जी जोशी, हिंदमोटर शाखा अध्यक्षा मोनिका जी कामलिया एवं हिंदमोटर शाखा सचिव रश्मि जी भट्टड़ सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित हुए ।

मंदिर परिसर में अमृतजलधारा शीतल जल एवं गुलाब शरबत का वितरण हिंदमोटर एवं रिसड़ा शाखा सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया जिसकी समुचित व्यवस्था मंच परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री देव किशन जी करनानी के सौजन्य से की गई जिससे 1200 से अधिक राहगीर एवं श्रद्धालु लाभान्वित हुए।

Back to top button