
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर: ठाकुर जी की कृपा एवं सभी सज्जन जनो के द्वारा हरि हर पुरुषोत्तम मास के पावन महीने में छोटी काशी बीकानेर के सतु महाराज की कोटड़ी रुघ जी के चक्की के पास बंगला नगर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन दिनांक 1 अगस्त 2023 से 8 अगस्त 2023 में पण्डित श्री अभय चंद्र व्यास के श्रीमुख से हों रहा है जिसमें ठाकुर जी के प्रमुख अवतार एवं लीलाये व्यास जी के श्री मुख से बताई जाएगी
कलश यात्रा 1 अगस्त को 11 बजे
नृसिंह अवतार 4 अगस्त शाम 4.30 बजे
नंदोत्सव 5 अगस्त शाम 5 बजे
गिरिराजधरण छप्पन भोग 6 अगस्त शाम 4.30 बजे
रुक्मणि विवाह 7 अगस्त शाम 4.15 बजे
सुदामा चरित्र 7 अगस्त शाम 5.15 बजे
कथा पूर्णाहुति 8 अगस्त दोपहर 2.30 बजे
हवन 8 अगस्त दोपहर 3 बजे।
बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प से