breaking newsबीकानेर
सप्लाई लाइन लीकेज होने से रोजाना सड़क पर बह रहा है पानी

THE BIKANER NEWS. जस्सूसर गेट क्षेत में पानी की पाइप लाइन लीकेज होने से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। जिससे सड़क मार्ग पर पानी भर गया है जहां एक ओर पानी की किल्लत को लेकर लोग जलदाय विभाग से पानी की किल्लत कम करने की गुहार लगा रहे है तो दूसरी ओर जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हजारों लीटर पानी सड़कों पर व्यर्थ बह रहा है।
क्षेत्र के राजेश सारस्वत ने बताया कि लीकेज पाइप की जानकारी होने के बाद भी जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा लीकेज लाईन को ठीक नहीं किया गया है। सरकार पानी के संरक्षण के लिए जगह जगह अनेकों प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मचारी की लापरवाही के चलते पानी का दुरुपयोग हो रहा है।